लखनऊ। खेल निदेशालय व यूपी जूडो संघ के समन्वय से राज्य स्तरीय जूनियर बालक व बालिका जूडो प्रतियोगिता 26 से 28 दिसंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लखनऊ मंडल की टीम का चयन 21 व 22 दिसंबर को होगा।
इस बारे में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय सेठी ने बताया कि जिला स्तर पर चयन 21 दिसंबर को सुबह 11 बजे से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी 22 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ही होने वाले मंडलीय ट्रायल में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी भाग ले सकते है जिनकी उम्र 2001 से 2006 के मध्य होगी। यह प्रतियोगिता बालिका वर्ग 44 किग्रा से कम, 48 किग्रा से कम, 52 किग्रा से कम 57 किग्रा से कम, 63 किग्रा से कम, 70 किग्रा से कम, 78 किग्रा से कम और 78 किग्रा से अधिक भार वर्गो में औरबालक वर्ग में 55 किग्रा से कम, 60 किग्रा से कम, 66 किग्रा से कम, 73 किग्रा से कम, 81 किग्रा से कम, 90 किग्रा से कम, 100 किग्रा से कम और 100 किग्रा से अधिक भार वर्गो में स्पर्धा होगी।
Comments